बॉलीवुड अभिनेता सुशांत की मौत पर सदमे में परिवार, पटना स्थित घर के बाहर लगी भीड़
पटना। काफी कम समय में बॉलीवुड में स्थापित हो चुके अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मुंबई स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर सुसाइड किए जाने की खबर मिलते ही राजधानी पटना में शोक की लहर दौड़ पड़ी। खबर सुनते ही लोग आवाक रह गए। लोगों को यकीन नहीं हो रहा था कि बॉलीवुड के युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली है। सुशांत की मौत की खबर जैसे ही मुंबई से उनके पटना में राजीव नगर, रोड नंबर 6 स्थित ऊषा सिंह हाऊस, केके सिंह और सुशांत सिंह राजपूत आवास में पहुंची, सभी परिवार वाले सदमे में आ गए। बेटे की मौत की खबर सुनते ही पिता बेहोश हो गए। घर के लोग उन्हें संभालने में जुटे हैं। वे होश में आते हैं और फिर थोड़ी देर बाद बेहोश हो जा रहे हैं। करीबी लोग उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक डॉक्टरों को घर बुलाया गया है। वहीं घर के बाहर लोगों की भीड़ जुटी है। घर के बाहर मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा है। कुछ ऐसे लोग हैं जो कई बार सुशांत से मिले थे। उनका कहना है कि उन्हें इस खबर पर यकीन ही नहीं हो रहा। सुशांत एक जिंदादिल इंसान थे। वे कैसे सुसाइड कर सकते हैं। वहीं खबर सुनने के बाद दीघा विधायक संजीव चौरसिया ने भी मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी और ढ़ांढ़स बंधाया।


बता दें बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह मूल रूप से बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले थे। 90 के दशक में पूरा परिवार पटना आ गया। पिता केके सिंह सरकारी अधिकारी रहे हैं। सुशांत की पढ़ाई पटना के सेंट कैरेंस स्कूल से हुई है। इसके बाद वे दिल्ली चले गए। खगड़िया में सुशांत का ननिहाल है। पिछले साल यहां उनका मुंडन संस्कार भी किया गया था। गौरतलब है कि उनकी मैनेजर 28 वर्षीय दिशा सालियान ने 9 जून को एक इमारत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
आखिरी फिल्म थी छिछोरे
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म नितेश तिवारी निर्देशित छिछोरे थी। टेलीविजन धारावाहिक पवित्र रिश्ता में निभाए किरदार से मशहूर हुए अभिनेता ने 2013 में काई पो छे! से फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने शुद्ध देसी रोमांस, एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, राबता, केदारनाथ और सोनचिड़िया जैसी फिल्मों में काम किया था।

