December 8, 2025

सावन अदभुत संयोग के साथ छह जुलाई से, पड़ेंगे 5 सोमवारी, 3 अगस्त को रक्षा बंधन

भागलपुर। इस बार भगवान शिव के प्रिय माह सावन में सोमवार का अद्भुत संयोग बन रहा है। छह जुलाई सोमवार को सावन की शुरूआत होगी और तीन अगस्त सोमवार को इसका समापन होगा। इस दौरान पांच सोमवार पड़ेगा। बूढ़ानाथ मंदिर के पंडित चंद्रकांत झा ने बताया कि सावन छह जुलाई से शुरू हो रहा है। इसके बाद दूसरी सोमवारी 13, तीसरी 20, चौथी 27 व पांचवीं सोमवारी तीन अगस्त को है। तीन अगस्त को सावन का समापन होगा। इसी दिन पूर्णिमा है और बहन अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधेंगे। प्रात: 8.30 बजे से लेकर रात्रि 8.20 मिनट तक बहन अपने भाइेयों को राखी बांध सकेंगे। उन्होंने बताया कि सावन में बारिश होने का योग है। साथ की गृह प्रवेश आदि शुभ कार्य होंगे।
वहीं जगन्नाथ मंदिर के पुजारी पंडित सौरभ कुमार मिश्रा ने बताया कि इस बार सावन में पांच सोमवारी का व्रत होगा। जिसमें तीन कृष्ण पक्ष व दो शुक्ल पक्ष में होगा। उन्होंने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार श्रावण माह में भगवान शिव की पूजा, महामृत्युंजय मंत्र जाप व अभिषेक आदि करने से प्राणी सभी प्रकार के बाधा व रोग से मुक्त हो जाते हैं।

You may have missed