December 8, 2025

विश्व रक्तदान दिवस: महिलाओं को रक्तदान करने हेतु राजद नेत्री ने किया आह्वान

भागलपुर। हाल के दिनों में राष्ट्रीय जनता दल में शामिल नेत्री नीसू सिंह ने विश्व रक्तदान दिवस पर शहर के उन तमाम जागरूक रक्तदाताओं का आभार जताया है, जो लोगों की जिंदगी बचाने के उद्देश्य से रक्तदान करने के साथ-साथ इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के लिए भी अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश प्रेम का जज्बा रखने वाले लोग नियमित अंतराल पर रक्तदान करते हुए नजर आते हैं। भागलपुर में रक्तदान के कार्यक्रम चला रही संस्थाओं एवं नियमित रूप से रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को राजद की ओर से प्रोत्साहित करने की घोषणा करते हुए रविवार को विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर उन्होंने कहा कि भारत विश्व की सबसे बड़ी आबादी वाला देश होने के बावजूद रक्तदान में काफी पीछे हैं। रक्तदान को प्रोत्साहित करने और उससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के लिए अभी बहुत कार्य किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में कोई कमी नहीं आती है और कोई भी स्वस्थ व्यक्ति हर तीसरे महीने रक्तदान कर सकता है, लेकिन जानकारी के अभाव में लोग रक्तदान के लिए आगे नहीं आ पाते हैं। इस मौके पर उन्होंने जिले की महिलाओं को रक्तदान करने हेतु आह्वान किया और कहा कि नेकी का मार्ग सुझाने के लिए महिला नेतृत्व को ही आगे आने की जरूरत है।

You may have missed