सिटीजन केयर का पहला मीट मॉल पटना के बोरिंग रोड में होगा शुरू, अरबाज को बनाया ब्रांड एम्बेसडर

पटना। सिटीजन केयर ग्रुप एक और नई उपलब्धि की सीधी चढ़ते हुए जल्द ही बिहार ही नहीं अन्य राज्यों में भी अपना अत्याधुनिक सिटीजन केयर मीट मॉल लांच करने जा रहा है। इस मीट मॉल में शुद्ध, स्वस्थ्य और स्वच्छ बकरे का मांस ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। ग्रुप के संस्थापक चंदन कुमार ने बताया कि बिहार के पहले अत्याधुनिक व सुसज्जित मीट मॉल के लिए हमने प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। उन्होंने कहा कि हमने अरबाज खान के फिट शरीर व उनके बिहारियों के प्रति लगाव को देखते हुए उन्हें ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। चंदन ने कहा कि यह बिहार का पहला अत्याधुनिक मीट मॉल होगा, जहां ग्राहक बिना लंबे समय तक इंतजार के अपने पसंद का मीट ले सकते हैं। मॉल के शुभारंभ के साथ ही हम ग्राहकों को होम डिलीवरी भी उपलब्ध कराएंगे। हमारा उद्देश्य लोगों को फिट रखना और उनतक स्वच्छ मांस पहुंचाना है। जल्द ही बिहार के अन्य जिलों सहित भारत के अन्य शहरों में सिटीजन केयर मीट मॉल लांच किया जाएगा। सिटीजन केयर ग्रुप का पहला मीट मॉल बिहार के पटना जिले के बोरिंग रोड इलाके में शुरू होगा।

You may have missed