December 10, 2025

गोलीबारी के आरोपित को फुलवारी शरीफ पुलिस ने धर दबोचा

फुलवारी शरीफ। एम्स के नजदीक दवा दुकानदारों से रंगदारी नहीं देने पर गोलीबारी करने वाले आरोपित सोनू कुमार को फुलवारीशरीफ पुलिस ने शुक्रवार की सुबह धर दबोचा। थानेदार रफीकुर्रहमान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भुसौला के नजदीक छापेमारी करने पहुंची पुलिस को देख सोनू कुमार बाईक लेकर भागने लगा। जिस पर क्यूआरटी जवान ने आधा किलोमीटर पीछा कर एम्स के नजदीक पकड़ लिया।
वहीं एक अन्य घटना में परसा बाजार थाना अंतर्गत कुरथौल गांव में शुक्रवार की शाम कचड़ा फेंकने के विवाद में दो पक्ष आपस मे भीड़ गए। इस भिड़ंत में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुधांशु कुमार और राजा कुमार दोनों पड़ोसी है। आरोप है कि राजा कुमार घर का कचड़ा सड़क पर फेंक जा रहा था, जिसका सुधांशु ने विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए। इधर थानेदार संजय कुमार ने बताया कचड़ा फेंकने को लेकर विवाद हुआ है। पुलिस छानबीन कर रही है।

You may have missed