December 10, 2025

BIG BREAKING : सभी संविदा कर्मियों की नौकरी 26 जुलाई के बाद समाप्त, आदेश जारी

पटना। राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर शिक्षा विभाग से है, जहां नीतीश सरकार ने कोरोना महामारी के बीच सभी संविदा कर्मियों की नौकरी खत्म करने का ऐलान कर दिया है। मिल रही जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड में संविदा पर नियुक्त सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों की सेवा 26 जुलाई के बाद समाप्त कर दी जाएगी। शिक्षा विभाग के आदेश के बाद बोर्ड के सचिव प्रमोद कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि समिति में संविदा के आधार पर कार्यरत पदाधिकारियों व कर्मियों को 11 माह के पहले नियोजन के बाद समय-समय पर 11 माह के लिए सेवा विस्तार दिया जाता रहा है। नियोजन एवं सेवा अवधि के विस्तार के संबंध में 22 मई 2018 को जारी शिक्षा विभाग के आदेश में कहा गया है कि इन कर्मियों की सेवा अवधि का विस्तार 26 जुलाई 2020 तक ही किया जाना है। यानी समिति में अब तक जितने भी पदाधिकारी और कर्मचारी संविदा पर नियुक्त हुए हैं, उनकी सेवा 26 जुलाई तक ही रहेगी। बोर्ड के इस आदेश में सितंबर 2019 से लेकर जून 2020 तक जिन पदाधिकारियों और कर्मचारियों को सेवा विस्तार का पत्र दिया गया था, वे सभी निरस्त हो गए हैं। अब इन सबकी अंतिम सेवा 26 जुलाई तक ही है।

You may have missed