भाजपा विधायक ने की पीएम मोदी के पत्रक को घर-घर पहुंचाने की योजना की शुरूआत

पटना। बांकीपुर के भाजपा विधायक नितिन नवीन ने शुक्रवार को भाजपा अंतर्गत गौतम बुद्ध मंडल की बैठक की। बैठक में भाजपा विधायक ने मुख्य रूप से व्यापक स्तर पर जनसंपर्क अभियान की शुरूआत कर पीएम मोदी के पत्रक को घर-घर पहुंचाने के लिये कार्यकर्ताओं को उद्देलित किया। बता दें मोदी सरकार 2.0 के प्रथम वर्ष के कार्यकाल के समापन पर देश भर में भाजपा जनसंपर्क अभियान चला रही है, जिसमें हर कार्यकर्ता के घर-घर जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता के नाम पीएम मोदी के पत्रक को पहुंचाने की योजना है। विधायक नितिन नवीन ने कहा कि मोदी सरकार का दूसरा कार्यकाल चुनौतियों और उपलब्धियों भरा रहा है, जिसमें कई कड़े और बड़े फैसले देश और जनता के हित में लिये गये। धारा 370 राम मंदिर, सीएए, ट्रिपल तलाक जैसे फैसले से देश एकजुट और एकीकृत हुआ है तो वहीं कोरोना महामारी से भी देश लड़ रहा है और मोदी सरकार की सफल नीति और लॉकडाउन जैसे कठोर निर्णयों से इस महामारी के प्रसार को रोकने में सफलता मिली, साथ ही अनलॉक के दौर में सरकार द्वारा घोषित आत्मनिर्भर आर्थिक पैकेज का उन्होंने स्वागत किया और कहा कि ये पैकेज देश की अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने में सहायक होगा।


बैठक में मंडल अध्यक्ष जयराज निषाद, प्रदेश चुनाव सेल के संयोजक राधिका रमन अधिवक्ता, जिला चुनाव सेल सह संयोजक बिनोद सिंह, सेक्टर प्रभारी विमल कश्यप और संतोष यादव, महिला मोर्चा कार्यसमिति सदस्य कंचन सिंह, महिला मोर्चा आईटी सेल प्रभारी चंचल सिंह, सरदार अमर सिंह, शक्ति केन्द्र प्रमुख अजित शर्मा, महानगर मीडिया प्रभारी नवनीत कुमार समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

You may have missed