December 10, 2025

कोरोना का कहर-दिल्ली से आया मनेर का 29 वर्षीय युवक निकला कोरोना पॉजिटिव,गांव में हड़कंप

पटना/फुलवारीशरीफ।पटना के मनेर के सत्तर गाँव निवासी एक 29 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है जो दिल्ली से आया था।परिजनों को उसने जब बताया की उसे गले में खराश और बुखार है तो उसे पटना एम्स ने एडमिट कराया गया।एम्स में गुरुवार को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया तो उसके गाँव में हडकंप मच गया।मनेर और जिला प्रशसन पटना की टीम सत्तर गाँव में उसके घर दस्तक दे देकर यह जानने का प्रयास कर रही है की उसके सम्पर्क में कौन कौन लोग आये हैं जिन्हें कोरोंटीन करने की जरूरत पड़ेगी। साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क के लोगों की जाँच करने की प्रक्रिया चलेगी।प्रशासन के द्वारा इस दिशा में कार्य आरंभ कर दिया गया है।कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश के सभी प्रखंडों में प्रशासन के द्वारा विशेष एहतियात बढ़ता जा रहा है।हालाँकि बाहर से आए प्रवासी श्रमिकों के लिए चल रहे क्वारेंटाईन सेंटर को फिलहाल बंद कर दिया गया है।मगर फिर भी प्रशासन के द्वारा अभी भी विशेष अभियान चलकर कोरोना संक्रमित मरीजों की खोज की जा रही है।उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अनलॉक वन के दौरान कोरोना का प्रसार गति से बढ़ रहा है।

You may have missed