पटना एम्स के ब्लड बैंक में आकर अपना प्लाज्मा दान करें,कोरोना मरीजो को स्वस्थ्य करने में मदद करने की एम्स ने की अपील

पटना/फुलवारीशरीफ।पटना एम्स में वैसे लोगों को अपना प्लाज्मा दान करने की अपील किया है जो कोरोना से लड़कर स्वस्थ हो चुके हैं | पटना एम्स से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है की वर्तमान में पूरा विश्व कोरोना वायरस से प्रभावित है । भारत में भी प्रतिदिन रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है । यद्यपि कोरोना बिमारी से ग्रसित बहुत सारे लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं , गंभीर रोगियों के बेहतर इलाज के लिए अनेक प्रयोग जारी हैं । शोध ( रिसर्च ) में पाया गया है कि जो मरीज कोरोना बिमारी के बाद ठीक हो चुके हैं उनका प्लाज्मा ( रक्त का पीला अंश ) अगर कोरोना बिमारी से ग्रसित किसी गंभीर रोगी के नस में चढ़ाया जाए तो उस बिमार व्यक्ति के ठीक होने की संभावना बढ़ जाती है । भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद , नई दिल्ली द्वारा भी प्लाज्मा के जरिये उपचार के लिए देश के अनेक संस्थानों में शोध प्रायोजित किया गया है । एम्स पटना उन्हीं संस्थानों में से एक है जहां कोरोना से ठीक हुए मरीज के प्लाज्मा द्वारा कोरोना मरीजों का उपचार हेतु शोध जारी है । शरीर से प्लाज्मा एक मशीन के द्वारा निकाला जाता है जो एक सुरक्षित प्रक्रिया है । प्लाज्मा देने वाले व्यक्तियों को इसके लिए हम समुचित सुविधा ( आना , जाना , खाना एवं ठहरना ) प्रदान करते हैं एवं उन्हें प्रोत्साहन हेतु प्रति व्यक्ति ₹ 500 भी दिया जाता है । जनहित में एम्स पटना की अपील है कि जो व्यक्ति कोरोना बिमारी से ठीक हो चुके हैं वे जन कल्याण में भागीदार बने एवं एम्स पटना के ब्लड बैंक में आकर अपना प्लाज्मा दान करें । इससे कोरोना बिमारी का इलाज करने में चिकित्सकों को सहायता मिलेगी ।
