December 9, 2025

आमिर हंजला के परिवार को मिली मदद, आवास के लिए उपलब्ध कराई गयी जमीन

फुलवारी शरीफ। राजद के प्रस्तावित बिहार बंद के दौरान फुलवारी के टमटम पड़ाव के पास हुए प्रदर्शन के दौरान आमिर हंजला को गायब कर हत्या के बाद उनके पिता सुहैल अहमद की मांग पर बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड ने पीड़ित परिवार को आवास के लिए जमीन उपलब्ध कराया है। यह जानकारी बिहार स्टेट शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशाद अली आजाद ने दी है। अली आजाद ने गुरुवार को हारून नगर के किराए के मकान में रहे रहे आमिर हंजला के पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें बताया कि अमीरी बेगम वक्फ स्टेट पंजीयन संख्या 27 चांद कॉलोनी पटना में कानून और वक्फ नियम अनुकूल आवास के लिए जमीन उपलब्ध कराई गई है। आजाद अपनी टीम के साथ आमिर के परिजनों की हालचाल लेने उनके घर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें जमीन का लीज एग्रीमेंट पेपर हवाले किया। आमीन के पिता इस बात से बहुत खुश हैं कि शिया वक्फ बोर्ड ने उन्हें सर छुपाने के लिए जगह उपलब्ध कराई।
गौरतलब है कि फुलवारी शरीफ में हुए दंगे में दंगाईयों के माध्यम से मारे गए आमिर हंजला के कत्ल की पूरे बिहार में निंदा की गई थी। इस अवसर पर फुलवारी थाना के एसएचओ रफीकउर रहमान, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पटना महानगर अध्यक्ष शकील अहमद हाशमी समेत अन्य लोग भी मौजूद थे।

You may have missed