December 8, 2025

ईसीआर के विभिन्न स्टेशनों से दो दिनों में 51 हजार से अधिक यात्रियों ने पूरी की अपनी यात्रा

हाजीपुर। 01 जून से शुरू स्पेशल ट्रेनों से पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से पिछले दो दिनों अर्थात 10 एवं 11 जून को देश के अलग-अलग स्टेशनों के लिए कुल 37 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया, जिससे 51 हजार से अधिक यात्रियों ने अपनी-अपनी यात्रा पूरी-प्रारंभ की। पूर्व मध्य रेल द्वारा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में पूरी सतर्कता बरतते हुए कोविड-19 के बचाव से जुड़े सभी मानदंडों को सख्ती से पालन किया जा रहा है।
10 जून को पटना, राजेंन्द्र नगर टर्मिनल, दानापुर सहित 11 स्टेशनों से नई दिल्ली, मुंबई, पूणे, हावड़ा, अमृतसर, टाटा, अहमदाबाद सहित देश के अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों के लिए कुल 19 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं, जिससे लगभग 27 हजार लोगों ने अपनी यात्रा पूरी की। इसी तरह आज पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से लगभग 25 हजार यात्रियों को लेकर कुल 18 स्पेशल ट्रेनें रवाना हुईं।
10 एवं 11 जून दो दिनों में सर्वाधिक 15 हजार से अधिक यात्री पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से नई दिल्ली/आनंद विहार टर्मिनल के लिए रवाना हुए। इसी तरह लोकमान्य तिलक टर्मिनल/बांद्रा टर्मिनल के लिए 5576 यात्री, टाटा के लिए 3528, रांची के लिए 3246, हावड़ा/शालीमार के लिए 4954 एवं अमृतसर के लिए 4623 यात्रियों के साथ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया। इस दौरान अहमदाबाद जाने वाले 6173 यात्री, बेंगलुरू के लिए 2495, पूणे के लिए 1566, रांची के लिए 3246 तथा सिकंदराबाद के लिए 3626 यात्रियों ने स्पेशल ट्रेन का लाभ उठाया। इसके अलावा अन्य प्रमुख स्टेशनों के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं जिससे बड़ी संख्या में यात्री अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।

You may have missed