January 24, 2026

फतुहा : जमीन बंटवारे को लेकर भाईयों के बीच मारपीट, चली गोलियां

फतुहा। गुरुवार को जफराबाद गांव में जमीन बंटवारे को लेकर हुए विवाद में दो भाईयों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान गोलीबारी भी की गई। हालांकि गोलीबारी में किसी की भी हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन जमकर चले लाठी-डंडे में एक भाई कुणाल रंजन व उनकी पत्नी बेबी देवी गंभीर रुप से जख्मी हो गए। दोनों को पीएचसी लाया गया, जहां से कुणाल रंजन को पटना के लिए रेफर कर दिया गया। इस संदर्भ में जख्मी कुणाल रंजन की पत्नी बेबी देवी ने विरोधी गुट के लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज करायी है। विदित हो कि कुणाल रंजन का बंटवारे को लेकर अपने ही भाई के साथ अरसे से विवाद चला आ रहा है। पूरे मामले को पुलिस गंभीरता से जांच करने में जुटी है।

You may have missed