December 9, 2025

पालीगंज : सड़क पार कर रहे किसान को हाईवा ने रौंदा, मौत; मुआवजे के लिए सड़क जाम

पालीगंज। पटना जिला के पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय थाना क्षेत्र के मसौढा गांव के पास पटना औरंगाबाद एनएच-139 मुख्य मार्ग पर एक 65 वर्षीय अधेड़ किसान की सड़क पार करने के दौरान सामने से आ रही एक तेज गति से अनियंत्रित हाईवा ने रौंद दिया, जिसमें किसान की मौत हो गई। वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर एनएच-139 मुख्य मार्ग को करीब 2 घंटे तक 1 लाख रुपए की मुआवजे की मांग करते हुए जाम कर प्रदर्शन किया।
मिली जानकारी के अनुसार मसौढा गांव के चौकी पर निवासी प्रखंड प्रमुख अनिशा देवी के चचेरे ससुर 65 वर्षीय किसान बिटेश्वर पासवान अपने गांव से दक्षिण सड़क पार कर रहे थे कि इसी बीच एक तेजगति से आ रही अनियंत्रित हाईवा ने सामने से रौंद दिया। जिसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस घटना की सूचना के बाद पहुंचे परिजनों व आसपास के ग्रामीणों ने उन्हे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगे। इसी दौरान बीच रास्ते में मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस दलबल के साथ पहुंची। पालीगंज बीडीओ चिरंजीवी पांडे ने आक्रोशित परिजनों को किसी तरह समझा-बुझाकर राज्य सरकार द्वारा परिवारिक लाभ योजना के तहत मिलने वाले 20 हजार रुपए की सहायता राशि को प्रदान कर सड़क जाम हटाकर यातायात बहाल कराया। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। जबकि चालक हाईवा लेकर फरार होने में सफल रहा। इस घटना के बाद गांव में माहौल गमगीन हो गया है।
इस हादसे पर पंचायत के सरपंच जय प्रकाश सिंह, सुभाष पासवान, मुखिया वंशीधर सिंह, जोगिंदर सिंह समेत दर्जनों ग्रामीणों ने इस मार्ग पर आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते गांव के पास स्पीड ब्रेकर की मांग किया है।

You may have missed