जदयू सांसद का करारा अटैक: चुनाव बाद राजद के लोग थाली ही बजाते रह जायेंगे
पटना। जदयू नेता व सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने राजद द्वारा थाली, ताली पीट कर भाजपा के वर्चुअल रैली का विरोध जताये जाने पर राजद नेता तेजस्वी यादव पर करारा कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अभी थाली बजा रहे हैं, बिहार चुनाव के बाद यही लोग छाती पीटेंगे, क्योंकि इनके पास और कोई काम तो बचेगा नहीं। लोकसभा चुनाव में जनता इनका सूपड़ा साफ कर चुकी है और जनता विधानसभा चुनाव में भी इसकी पुनरावृत्ति का मूड बना चुकी है। राजद के लोग थाली ही बजाते रह जायेंगे और बिहार विधानसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव का परिणाम दोहराया जाएगा।
मुंगेर के जदयू सांसद ललन सिंह ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं तक से निरंतर संवाद करते रहे हैं और डिजिटल तरीके से ये संपर्क लगातार चलता रहेगा। कोविड-19 से मुकाबला एक चुनौती है। इसके संक्रमण के कारण बदली हुई परिस्थितियों में चुनाव प्रचार वर्चुअल तरीके से ही होगा। आमसभा और रैलियां समयोचित नहीं होगी। भाजपा की वर्चुअल रैली को के सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि जनता से जुड़े रहने के लिए फिलहाल तो यही रास्ता है, जिसका हमलोग सदुपयोग कर रहे हैं। हर पार्टी अपने तरीके से चुनावी तैयारी करती है।


