स्पेशल ट्रेनों का कुछ स्टेशनों पर दिया गया ठहराव समाप्त, बिना किसी कटौती के यात्रियों को मिलेगा फुल रिफंड
हाजीपुर। रेलवे द्वारा 01 जून से 100 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया गया है, इनमें से कुछ स्पेशल ट्रेनों का ठहराव झारखंड राज्य में आने वाले स्टेशनों पर भी दिया गया था। परंतु कोविड-19 के मद्देनजर झारखंड सरकार के सलाह पर 01 जून से शुरू कुछ स्पेशल ट्रेनों के ठहराव में कमी की गयी है। राज्य सरकार से प्राप्त पत्र के पश्चात झारखंड के धनबाद, कोडरमा, जसीडीह, जामतारा स्टेशनों पर 09 स्पेशल ट्रेनों का ठहराव समाप्त कर दिया गया है। इसी तरह 02295/02296 दानापुर-बेंगलुरू स्पेशल का तमिलनाडु राज्य के चार स्टेशनों पर ठहराव पूर्व निर्धारित वापस ले लिया गया है। ठहराव वापस ले लिए गए स्टेशनों के लिए टिकट बुक करा चुके यात्रियों को उनके टिकट का फुल रिफंड दिया जाएगा। फुल रिफंड हेतु यह विशेष प्रावधा नई टिकट के साथ-साथ काउंटर से लिए गए आरक्षित टिकट पर भी लागू होगा। आई.आर.सी.टी.सी. द्वारा जो भी टिकट रद्द किए गए हैं, इसकी जानकारी संबंधित यात्रियों को एसएमएस द्वारा दी जा रही है।
ई-टिकट के मामले में धन वापसी
– ठहराव वापस लिए गए स्टेशनों के ई-टिकट स्वत: रद्द हो जाएंगे।
– यात्रियों को बिना किसी कटौती के फुल रिफंड (कैंसिलेशन चार्ज सहित) दिया जाएगा।
काउंटर टिकट के मामले में धनवापसी
– बुकिंग काउंटर से प्राप्त टिकट ट्रेन के फस्ट चार्ट तैयार होने के पूर्व रद्द हो जाएगा।
– यात्रा तिथि से अगले 30 दिनों तक किसी भी बुकिंग काउंटर पर मूल आरक्षित टिकट जमा करवाने पर बिना किसी कटौती के फुल रिफंड (कैंसिलेशन चार्ज सहित) प्राप्त किया जा सकता है।
– डिजिटल लेन-देन के माध्यम से बुक किए गए आरक्षित टिकट की धन वापसी उसी खाते में होगी जिस खाते से पूर्व में भुगतान किया गया था।


