मंत्री हुए फेसबुक लाइव: कहा- बिहार के क्वारंटाइन सेंटर में 1.16 लाख से ज्यादा लोगों का बनाया गया जॉब कार्ड
पटना। संसदीय कार्य एवं ग्रामीण विकास मंत्री, बिहार श्रवण कुमार ने रविवार को अपने फेसबुक लाइव के जरिये जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जीविका दीदी द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु 1 करोड़ 35 लाख मास्क का निर्माण अब तक किया जा चुका है, जिसमें से 1 करोड़ 1 लाख मास्क की बिक्री हो चुकी है। जिसमें 53 लाख 12 हजार मास्क ग्राम पंचायत में प्रतिनिधियों को बिक्री की गई है। सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत जीविका ग्राम संगठन द्वारा लक्षित अत्यंत गरीब परिवारों को 2 हजार रुपया एक मुश्त राशि देने का निर्णय लिया गया है, ताकि कोई गरीब परिवार भूखा न रहें। इसमें 37,112 परिवारों से अधिक को चिन्हित करके इसका लाभ दिया गया। जीविका ने अपने बैंक सखी मॉडल के तहत सीएसपी केंद्र चालू रखा और गांव के लोगों तक इसका लाभ दिया गया। लॉकडाउन के दौरान इन बैंक सखियों द्वारा लगभग 266 करोड़ का वित्तीय लेन-देन मुहैया कराया गया। जीविका दीदीयों द्वारा रसोई के माध्यम से भर्ती रोगियों को भोजन की भी व्यवस्था की गयी है। मंत्री ने कहा है कि 9.5 हजार जीविका दीदी को मेट के रूप में काम मिला। श्रमिकों को जीविका दीदी के द्वारा सावधानी बरतने हेतु कई महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। मनरेगा के तहत क्वारंटाइन सेंटर में लगभग 1 लाख 16 हजार से ज्यादा जॉब कार्ड बनाया गया है, इसमें से 14 दिनों के बाद जो काम करना चाहतें हैं, उन्हें काम दिया जाएगा।
मंत्री ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से प्रतीक्षा सूची से बाहर के योग्य लाभुकों को सर्वे कराया गया है, जिसमें 32 लाख 86 ऐसे परिवार हैं जिनके पास रहने का घर नहीं है। उन्हें 2020-21 में आवास का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। क्वारंटाइन सेंटरों पर वे स्किल्ड (कौशल) आवास प्रतीक्षा सूची में हैं, उनकी मैपिंग कराई जा रही है। इनलोगों को स्किल के अनुसार काम दिया जाएगा, इसके लिये सभी विभाग योजना तैयार कर रही है। जिसमें प्लम्बर, बिजली, रेडीमेड, मशीनरी, दर्जी अन्य प्रकार का काम उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं जल जीवन हरियाली के तहत सरकार द्वारा मनरेगा से 50 लाख एवं पर्यावरण विभाग से 2 करोड़ पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है।


