December 7, 2025

एकलव्य युवा मोर्चा की बैठक: आरक्षण कानून में सुधार और सामाजिक सार्वजनिक मुद्दे के समर्थन में हस्ताक्षर

फुलवारी शरीफ। एकलव्य युवा मोर्चा की एक बैठक राजीव नगर में हुई, जिसमें आम सहमति से यह निर्णय लिया गया कि अतिपिछड़ा-पिछड़ा समाज के आरक्षण बचाओ मुहिम में हमलोग अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार रहेंगे। सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि मोर्चा की ओर से कमल कुमार कमलेश, मनोज कुमार चौधरी, अरूण कुमार, निरंजन कुमार, ललन दीक्षित एवं शिवनाथ प्रसाद एवं अन्य पिछड़ा-अतिपिछड़ा संगठन से बात करके आरक्षण आंदोलन की रूप रेखा तय करेंगे।
सचिव ने बताया कि आज से पिछड़ा-अतिपिछड़ा आक्षण बचाओ मुहिम की शुरूआत आरक्षण कानून में सुधार और सामाजिक सार्वजनिक मुद्दे के समर्थन में हस्ताक्षर एकत्र किया गया। हस्ताक्षर अभियान आंदोलन काल तक चलता रहेगा, जो भी सामाजिक संगठन आरक्षण बचाओ मुहिम में आगे आएंगे उनके साथ हमलोग कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं। मौके पर अध्यक्ष कमल कुमार कमलेश, सचिव मनोज कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष ललन कुमार दीक्षित, संयुक्त सचिव शिव नाथ प्रसाद (पप्पू), कोषाध्यक्ष निरंजन कुमार, महामंत्री ओंकार नाथ सुमन, वरिष्ठ सदस्य रामविलास मंडल, राकेश कापर, राजेश कापर, हरेराम कापर एवं सुरेश कापर उपस्थित थे।

You may have missed