बिहार में 147 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 4745
पटना। बिहार में कोरोना के नए मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को 21 जिलों में 147 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई। राज्य में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4745 हो गई है। सुपौल 17, पूर्वी चंपारण में 8, शिवहर में 3, पश्चिमी चंपारण में 11, भागलपुर में 9, पूर्णिया में 15, मधुबनी में 16, पटना में 3, गया में 1, वैशाली में 5, सीवान में 7, सारण में 10, जहानाबाद में 1, बक्सर में 3, अरवल में 2, कैमूर में 4, भोजपुर में 4, अररिया में 4, किशनगंज में 8, दरभंगा में 5 और समस्तीपुर में 10 कोरोना पॉजिटिव की पहचान की गई।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक 2233 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 113 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए। वहीं राज्य में अब तक 91 हजार 903 सैम्पलों की कोरोना जांच की जा चुकी है। अभी तीन हजार सैम्पलों की प्रतिदिन जांच की जा रही है जबकि इसे बढ़ाकर 10 हजार सैम्पलों की प्रतिदिन जांच की तैयारी की जा रही है। तत्काल तीन हजार जांच बढ़ाने की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। विभाग के अनुसार अब तक सैम्पलों की जांच के क्रम में 3311 प्रवासियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इनमें दिल्ली से लौटे 795, महाराष्ट्र से 778 और गुजरात से लौटे 538 प्रवासी शामिल हैं।


