बेटा नहीं हुआ तो सास संपत्ति में नहीं दे रही हिस्सा, पीड़िता ने लगायी मुखिया से गुहार
फुलवारी शरीफ। पटना के फुलवारी शरीफ प्रखंड के सकरैचा पंचायत अंतर्गत पुनपुन सुरक्षा बांध किनारे स्थित गांव बकपुर से एक महिला ने मुखिया से गुहार लगाई है कि उसकी सास उसे अपनी संपति में हिस्सा देने से इंकार कर रही है। महिला सलीमा खातून ने बताया कि उसे कोई बेटा नहीं हुआ, केवल एक बेटी है। इसे लेकर सास और देवर ताना मारते हैं कि जब बेटा नहीं है तो संपति में हिस्सा लेकर क्या करोगी। सकरैचा पंचायत मुखिया संतोष कुमार के दरबार में पहुंची महिला सलीमा खातून ने न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। संतोष मुखिया ने कहा कि परिवार वालों को समझाया-बुझाया जाएगा, इसके लिए सरपंच के पास मामला भेजा गया है।
सलीमा के पति मो. नईम दर्जी का काम करते हैं, जिससे परिवार का बमुश्किल गुजारा हो पा रहा है। सलीमा खातून ने बताया कि सास सलमा खातून के आंख के इलाज के लिए काफी दौड़ भाग कर चुकी है फिर भी सास संपत्ति में हिस्सा देने से इंकार कर रही है। ससुर स्व. वसी मियां की मौत हो चुकी है। देवर कयूम भी अपनी मां के साथ मिलकर अपने बड़े भाई नईम को हिस्सेदारी देने से मना कर रहा है। सलीमा खातून ने बताया कि उसे एक बेटी है, जिसकी शादी कर चुकी है, वह भी मां के साथ ही रहती है। उसकी भी एक छोटी बच्ची है।


