फतुहा रेलवे यार्ड में खुली कंटेनर से 80 बोरा दाल हुआ चोरी, व्यापारियों में हड़कंप

फतुहा। गुरुवार सुबह रेलवे यार्ड में खड़ी खुले कंटेनर रैक से 80 बोरा दाल गायब हो जाने की मामला प्रकाश में आया है। रेलवे यार्ड में मौजूद कर्मियों की माने तो यह रैक सुबह में आयी थी तथा इसके एक कंटेनर रैक संख्या 113803 (7)25जी1 खुला हुआ था। जब खुले कंटेनर रैक का निरीक्षण किया गया तो आगे की रौ से करीब 80 बोरा अरहर का दाल गायब थे। एक बोरा 50 किलोग्राम का है। दाल का बोरा कहां और कैसे गायब हुए, किसी ने कोई जानकारी नहीं दी। इस घटना से व्यापारियों में हड़कंप मचा है। जब आरपीएफ से इस संदर्भ में जानकारी मांगी गई तो बताया गया कि दाल रेलवे यार्ड से गायब नहीं हुई है। खुले कंटेनर रैक से रास्ते में ही कहीं गायब हुई है। वहीं स्टेशन प्रबंधक रंजीत कुमार ने बताया कि यह मामला रेल से जुड़ा नहीं है। जानकारी के अनुसार इस संदर्भ में फतुहा आरपीएफ में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है। व्यापारियों की माने तो करीब चालीस से पचास हजार रुपए की दाल गायब हुई है।

You may have missed