December 7, 2025

शव को ठिकाने लगाने आए परिजनों के साथ मारपीट व पुलिस पर पथराव मामले में 16 ज्ञात और 50 अज्ञात पर केस दर्ज

फतुहा। बीते बुधवार को सबलपुर स्थित गंगा घाट किनारे राजगीर से छात्रा काजल के शव को ठिकाने लगाने आए परिजनों के साथ मारपीट करने व पुलिस पर भीड़ द्वारा पथराव किए जाने के मामले में नदी थाना पुलिस ने 16 नामजद तथा 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। साथ ही छात्रा काजल के संदिग्ध मौत के मामले को नदी थाना पुलिस ने राजगीर थाने को ट्रांसफर कर दिया है। यहां तक की गिरफ्तार मृत छात्रा काजल के मौसेरे भाई गूडू कुमार को भी राजगीर थाने को हस्तांतरित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार मृत काजल के पिता प्रेम पुजारी लाल ने राजगीर थाने में काजल के द्वारा आत्महत्या किए जाने का लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार बताया जाता है कि जब घर के लोग छत पर सोए हुए थे तो काजल नीचे के एक कमरे में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। जानकारी यहां तक मिली है कि काजल के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वहां की पुलिस द्वारा आगे की कोई कार्रवाई की जाएगी। विदित हो कि बीते बुधवार सुबह काजल के चाचा व एक मौसेरे भाई द्वारा सबलपुर गंगा घाट पर उसके शव को बंद बोरे में भरकर गंगा में फेंक रहे थे तो स्थानीय लोग उग्र हो गए थे और परिजनों के साथ जिंदा फेंकने के आरोप में मारपीट शुरू कर दी थी। पुलिस द्वारा बीच बचाव करने पर स्थानीय भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर भारी हंगामा खड़ा कर दिया था। पुलिस को इस भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए लाठीचार्ज भी करनी पड़ी थी।

You may have missed