सवर्ण सेना ने मनाया ब्रह्मेश्वर मुखिया का शहादत दिवस,उनके हत्यारों को फांसी देने के मांग

जहानाबाद।जहानाबाद में सवर्ण सेना के बैनर तले गरीबों, किसान ,मजदूरों के मसीहा,समाज के सिरमौर स्व अमर शहीद वीर बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मुखिया का 8वां शहादत दिवस मनाया गया।इस मौके पर सवर्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित सरकार ने कहा कि जब 90 के दशक में पूरा बिहार जातीय नरसंहार के दौर से गुजर रहा था।लोगों की जाति पूछ-पूछ कर हत्या की जा रही थी।किसानों के जमीन पर झंडा गाड़ दिया गया था और कब्जा करके किसानों को खेती करने से रोका गया था।उस समय के वर्तमान सरकार किसानों को सुरक्षा देने में नाकामयाब था।तब उस समय माओवादियों-नक्सलियों से लड़ने के लिए बाबा ब्रह्ममेश्वर नाथ मुखिया ने लोहा लेने का काम किया।सवर्ण सेना के अध्यक्ष सुमित सरकार ने कहा कि जो काम बिहार सरकार और प्रशासन नहीं कर पायी थी। उस काम को मुखिया जी ने कर दिखाया। उन्होंने कहा कि ब्रह्मेश्वर मुखिया के कारण ही बिहार से नक्सलियों को खत्म करने में सफलता मिली। समाज के लिए लड़ने वाले मुखिया जी को 1 जून 2012 को सत्ता के संरक्षण में पल रहे अपराधियों के द्वारा हत्या कर दी गई।उन्होंने कहा कि आज तक सीबीआई टीम गठन होने के बावजूद भी मुखिया जी का हत्यारा का पता नहीं लग पाया।मैं वर्तमान सरकार से पूछना चाहता हूं कि आखिर क्यों आज 8 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक हत्यारों को गिरफ्तारी नहीं हुई।आखिर इसके पीछे क्या राज है,क्या मामला है। सरकार में बैठे सरकार के मुखिया बताने का कष्ट करें।सवर्ण सेना ने मांग किया कि ब्रह्मेश्वर मुखिया के हत्यारों को अविलंब पकड़ कर फांसी दी जाए।इस मौके पर शंकर शर्मा,गौतम शर्मा भूमि, सिद्धार्थ शर्मा, अंकित शर्मा, प्रशांत सौरव, उज्जवल, गौरव ,रोशन, इत्यादि लोग मौजूद थे।
