January 24, 2026

नौबतपुर पहुंचे तेजस्वी यादव,मृतक भोला पासवान के परिजनों को दिया सांत्वना, कहा राज्य में अपराधियों का बोलबाला

पटना।गोपालगंज सामूहिक हत्याकांड में सरकार को घेरने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज पटना के नौबतपुर पहुंच गए पीड़ित परिवार के आंसू पोछने के लिए।उल्लेखनीय है कि नौबतपुर निवासी भोला पासवान की दो दिन पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र तथा पार्टी के अन्य नेताओं के साथ नौबतपुर स्थित स्व भोला पासवान के घर पहुंचे।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मृतक भोला पासवान के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया। इस अवसर पर तेजस्वी यादव ने इस घटना में शामिल अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी कि मांग की।उन्होंने कहा कि आज पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी है और दुख की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं।नेता प्रतिपक्ष यादव ने कहा कि कथित सुशासन में अपराधियों का बोलबाला है। बिहार में चारों तरफ लूट हत्या और नरसंहार हो रहा है।अब बिहार में कौन किसे क्यों और कहां मार दे पता नहीं। इस अवसर पर मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि नीतीश कुमार के सरकार में प्रदेश के कोने-कोने में अपराधियों का वर्चस्व स्थापित हो गया है। सुशासन के दावों की धज्जियां उड़ चुकी है।उन्होंने सरकार से इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करने का मांग किया।

You may have missed