नहीं थम रहा पोस्टर वारः बीजेपी के पोस्टर पर कांग्रेस क सवाल-‘मोदी-शाह भारतीय क्यों नहीं’

अमृतवर्षाः बिहार में पोस्टर वाॅर जारी है। 2019 से पहले तमाम तरह की राजनीतिक कसरतों में यह कसरत भी शामिल है। पहले कांग्रेस का एक कथित जातिवादी पोस्टर सामने आया जिसमें हर नेता के नाम के सामने उनकी जाति लिखी थी बाद में उस पोस्टर के जवाब में बीजेपी का एक पोस्टर सामने आया जिसमें हर नेता के नाम के आगे भारतीय लिखा था। लेकिन अब बीजेपी के इसी पोस्टर पर सवाल उठने लगे हैं। कांग्रेस के कद्दावर नेता और प्रवक्ता प्रेमचंद मिश्रा ने बीजेपी के इस पोस्टर पर सवाल उठाया है। उन्होंने बीजेपी से पूछा है कि आखिर पीएम नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नाम के आगे भारतीय क्यों नहीं लिखा। प्रेमचंद मिश्रा ने अपने पोस्ट में लिखा कि ‘मोदी और अमित शाह जी को भारतीय नहीं लिखा है बाकी सभी 18 को भारतीय बताया गया है जिसमें गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हैं। क्या बीजेपी को भी मोदी-शाह के सच्चे भारतीय होने पर शक है? नहीं तो 18 नेताओं को भारतीय बताने की जरूरत क्यों पड़ी?

About Post Author

You may have missed