बिहार में सोमवार को अब तक मिले 18 कोरोना संक्रमित मरीज,कुल संख्या पहुंची 714
पटना।कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के लगातार मिलने की सिलसिला जारी है।अब प्रदेश के क्वारेंटाईन सेंटर से कोरोना मरीज मिल रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को बिहार के विभिन्न जिलों से अभी तक कुल 18 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं

इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 714 हो गयी है। इधर पटना जिला के बेलछी का रहनेवाले व कोरोना पॉजिटिव 60 वर्षीय पुरुष की मौत हो गयी है।बिहार में कोरोना से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है।राज्य के विभिन्न अस्पतालों से संक्रमित होने वाले अब तक 365 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं। बिहार में 52 फीसदी संक्रमित मरीज ठीक हो कर घर लौट चुके है। इस महामारी का प्रसार राज्य के 37 जिलों तक हो चुका है। केवल एक जिला ही इसकी जद से दूर हैं।बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।अब तक बिहार में कुल 707 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 365 मरीज ठीक हो कर अपने घरों को लौट चुके हैं।वहीं बिहार में अब तक 36053 मामलों की जांच की जा चुकी है।राज्य के विभिन्न अस्पतालों से संक्रमित होने वाले अब तक 365 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं।बिहार में 52 फीसदी संक्रमित मरीज ठीक हो कर घर लौट चुके है।इस महामारी का प्रसार राज्य के 37 जिलों तक हो चुका है।केवल एक जिला ही इसकी जद से दूर है।

