रहें सावधान : राजस्थान से लेकर बांग्लादेश तक चल रही चक्रवाती हवा, बिहार में बदले मौसम

पटना। देश के विभिन्न क्षेत्रों में चक्रवात उठने से सोमवार से राज्यभर में आंधी के साथ तेज बारिश की संभावना है। बिहार के कुछ जिलों में मौसम ने करवट बदल ली है और तेज आंधी के साथ छिटपुट बारिश हो रही है। कटिहार में दिन में ही रात जैसा नजारा दिखा। यहां काले बादल छाए रहे। मधेपुरा में आंधी के साथ ही काले बादल उमड़े और हल्की बारिश भी हुई। वहीं पूर्णिया में आंधी के साथ हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। जबकि सासाराम शहर के दक्षिणी हिस्से में हुईं बारिश के दौरान ठनका गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई है। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के धौडाढ गांव की है ।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार वर्तमान में बिहार के दोनों तरफ चक्रवातीय हवा चल रही है। बंगाल की खाड़ी से हवा में नमी भी काफी मात्रा में मिल रही है। इससे प्रदेश में 4 से लेकर 6 मई के बीच मौसम बदलने की उम्मीद है। इस दौरान 40 से लेकर 70 किलोमीटर की गति से हवा चल सकती है।
बता दें कि राजस्थान से लेकर बांग्लादेश तक चल रही चक्रवाती हवा की चपेट में आने से ही बिहार में भी मौसम बदलने की संभावना है। बिहार से चक्रवात का ट्रफ लाइन (कम दबाव का क्षेत्र) गुजरने से राजधानी से लेकर पूरे प्रदेश में आंधी एवं गरज के साथ तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।

You may have missed