January 1, 2026

खबरें फतुहा की : पति व बेटे को भिजवाया जेल, जारी है राशन सामग्री का वितरण, गांवों हुए सेनेटाइज

मायके में आकर मारपीट करने के आरोप में पति व बेटे को भिजवाया जेल
फतुहा। बुधवार को एक महिला ने मारपीट व प्रताड़ित करने के आरोप में अपने पति व बेटे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस ने उसके पति व बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी दनियावां के तोप निवासी विभीषण प्रसाद व उसके बेटे प्रेम जीत कुमार है। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर बताया जाता है कि महिला श्वेता देवी पति से प्रताड़ित होकर काफी दिनों से अपने पिता व भाई के साथ किराए के मकान में देवी चक रह रही थी, जहां आकर उसके पति व बेटे ने हथियार के बल पर उसके व उसके पिता व भाई के साथ मारपीट किया है।

गांवों को किया सेनेटाइज
फतुहा। जैतिया, भेड़गामा, देवरसौकी, दौलतपुर, अंडारी, अलावलपुर, खरफर, बरिया कला, सुल्तानपुर, नतथुपुर, खोखना, नरैना गांवों में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सेनेटाइजेशन अभियान चलाया गया। यह अभियान भाजपा के कला संस्कृति मंच के संयोजक वरुण सिंह के नेतृत्व में चलाया गया। उनके अनुसार बाकी गांवों में भी छिड़काव का कराया जाएगा। मौके पर राम तीरथ सिंह, अमित कुमार, पारसनाथ यादव, गोपाल शर्मा समेत कई लोग मौजूद थे।

जारी है जरुरतमंद लोगों के बीच राशन सामग्री का वितरण


फतुहा। बुधवार को भी फतुहा के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक जरुरतमंद लोगों के बीच राशन सामग्री का वितरण जारी रहा। जदयू के प्रदेश महासचिव डॉ. निहोरा यादव के सौजन्य से विधानसभा क्षेत्र के महुली पंचायत के कई गांवों में 450 जरुरतमंद लोगों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया। वितरण कार्य में विनोद माली, राजू यादव व धर्मेंद्र कुमार सहयोगी बने रहे। दूसरी तरफ निष्पक्ष पहल संस्था तथा स्थानीय भाजपा युवा मोर्चा के सौजन्य से भी राहत सामग्री का वितरण किया गया। वहीं स्टेशन रोड में नगर निकाय के सभी सफाईकर्मियों को शिवनाथ सिंह के द्वारा माला व अंग वस्त्र तथा भोजन देकर सम्मानित किया गया।

You may have missed