September 17, 2025

फुलवारी में 750 घरों को किया गया सेनेटाइज, कई घर नहीं ले रहे सर्वे में भाग

फुलवारी शरीफ। फुलवारी प्रखंड के नवादा, फुलिया टोला समेत कई गांव के कुल 750 घरों में कोरोना से बचाव के लिए सेनेटाइजेशन किया गया। घरों को सेनेटाइज करने में पीएचसी के सुपरवाइजर, एएनएम सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम लगी हुई है। इसकी जानकारी हेल्थ मैनेजर शिप्रा चौहान ने दी। इस दौरान यह भी बताया कि बचे घरों का सैनिटाईजेशन कार्य पूरा कराना है। साथ ही बताया कि प्रखंड के ग्रामीण इलाके में करीब एक 150 आशा कार्यकर्त्ता घर-घर सर्वे में लगी है। हर मोहल्ले में 12 से 15 घर ऐसा है, जो कोई भी जानकारी नहीं दे रहा है। इसको लेकर प्रखंड में जितने भी थाना, प्रखंड के अधिकारी, जनप्रतिनिधि हैं सभी को सहयोग करने के लिए स्वस्थ्य विभाग से पत्र भेजा गया है। ताकि कोरोना से संबंधी जो सिम्टम के लिए सर्वे हो रही है, वह अच्छे से हो जाए। वहीं सोमवार को एक युवक व एक युवती की स्क्रीनिंग भी की गई है।

You may have missed