पटना एम्स में 43 लोगों की फ्लू जांच हुई में 10 सस्पेक्टेड, खाजपुरा की महिला मरीज की हालत स्थिर

फुलवारी शरीफ। एम्स पटना में सोमवार को 43 लोगों की फ्लू जांच की गयी। नोडल अधिकारी डॉ. नीरज अग्रवाल ने जारी बुल्लेटिन में बताया गया कि 43 लोगों की फ्लू जांच हुई। जिसमें 10 सस्पेक्टेड पाये जाने पर उन्हें आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर सैम्पल जांच ली गयी है। वहीं वर्तमान में पटना एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 20 लोग भर्ती हैं। खाजपुरा की महिला मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दूसरे संस्थानों में उसी महिला की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने संबंधी खबरों पर एम्स के नोडल पदाधिकारी डॉ. नीरज अग्रवाल ने स्पष्ट करते हुए कहा कि एक बार में किसी भी मरीज का रिपोर्ट निगेटिव या पॉजिटीव नहीं आंका जाता है जब तक दो बार उस मरीज का टेस्ट नहीं हो जाये। कई मरीजो के रिपोर्ट में थोड़ा अंतर आ जाता है, लेकिन इससे पूरा रिपोर्ट प्रभावित नहीं माना जाता है। ऐसे में यह साफ कर दें कि महिला मरीज की जो रिपोर्ट हमारे यहां से आई है उसके सैम्पल हमने आरएमआरआई में जांच के लिए भेजा है, जिसकी रिपोर्ट एम्स प्रशासन के पास अभी तक नहीं आई है। मीडिया में क्या चल रहा है उससे एम्स को कोई लेना-देना नहीं है। आरएमआरआई से जो अधिकारिक रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर हम कुछ कह सकते हैं। एम्स में महिला मरीज की एक बार टेस्ट लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने में कुछ घंटे लगेंगे। वैसे महिला मरीज की हालत अभी स्थिर है और उसके हालत में सुधार अगले चंद घंटे में ही पता चल पायेगा। ऐसे में महिला मरीज के लिए अगले चंद घंटे महत्वपूर्ण हैं। वहीं पटना एम्स के निदेशक डॉ. प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि एम्स में जो रिपोर्ट आई है, वह महिला मरीज की पॉजिटिव ही आई है और हम उस पर कायम हैं।

About Post Author

You may have missed