September 17, 2025

पटना में किराना दुकानदार की ताबड़तोड़ चाकू घोंप कर हत्या

पटना। लॉकडाउन के बीच अपराधी पटना पुलिस को लगातार चुनौती देने का काम कर रहे हैं। बावजूद इसके पटना पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने में असमर्थ दिख रही है। शनिवार को पटना जिला के नौबतपुर थाना क्षेत्र के घटना चर्रा गांव में शुक्रवार की रात अपराधियों ने किराना दुकानदार की हत्या कर दी। अपराधियों ने दुकानदार के शरीर में कई बार चाकू घोंपा उसके बाद उसकी गला रेत दी।
मिली जानकारी के अनुसार नौबतपुर थाना क्षेत्र के घटना चर्रा गांव में शुक्रवार की रात अपराधियों ने अपने दुकान में सोये किराना दुकानदार सुरेश साव की शरीर में ताबड़तोड़ चाकू घोंप और फिर गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। सुबह जब देर तक घर नहीं पहुंचे तो परिजन उन्हें खोजते हुए दुकान पहुंचे तो स्वजनों ने देखा कि दुकान का गेट खुला हुआ है और अंदर सुरेश साव खून से सना शव पड़ा है। शव देखते ही परिजनों के रोने की आवाज सुन आसपास के लोग जुटे। सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दानापुर सदर अस्पताल भेजा। मृतक के घर से थोड़ी ही दूरी पर किराना दुकान है। वह रोज की भांति शुक्रवार की रात दस बजे के आसपास खाना खाने के बाद वह दुकान में सोने चले गये। देर रात अज्ञात अपराधियों ने दुकान खुलवाने के बाद चाकू से गोदकर और गला रेतकर उनकी हत्या कर दी। मृतक की बहू रंजू देवी ने इस घटना में गांव के ही लोगों का हाथ होने की बात कही है। दो माह पूर्व उसके पुत्र ऋषभ को जान मारने की धमकी दी गई थी। डर के मारे उसने ऋषभ को अपने मायके भेज दिया। छोटे बेटे को भी एक रिश्तेदार के पास भेज दिया।
थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिजनों की ओर से लिखित शिकायत भी दर्ज नहीं की गई है। लिखित शिकायत के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

You may have missed