September 17, 2025

नालंदा का कोरोना पॉजिटिव प्लेन से आया था पटना, 69 यात्री चिन्हित, तलाश तेज

पटना। नालंदा का शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बिहार शरीफ का रहने वाला उक्त व्यक्ति बीते 22 मार्च को विमान संख्या 6ई-738 द्वारा दिल्ली से पटना तक की यात्रा किया था। उक्त विमान के अब तक कुल 69 यात्री चिन्हित किये जा चुके हैं, जो बिहार के विभिन्न जिलों से संबंधित है। इस खबर के बाद उस शख्स के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों को चिन्हित करने में प्रशासन जुटा है।
बताया जाता है कि पटना डीएम ने 19 जिलों के 69 यात्रियों को चिन्हित किया है जो 22 मार्च को उस शख्स के साथ हवाई यात्रा किए थे। पटना डीएम ने सभी 19 जिलों के डीएम को पत्र लिखकर उन यात्रियों की सूची भेजी है और कहा है कि इस पर त्वरित काम करें। पटना डीएम के द्वारा जो सूची भेजी गई है उसमें सबसे अधिक भागलपुर में 11 सहयात्रियों की संख्या बताई गई है। जबकि समस्तीपुर में 3, मुजफ्फरपुर में 7, नवादा 1, सिवान 3, सुपौल 1, मोतिहारी 15, बेगूसराय 3, सहरसा 4, भोजपुर 4, सीतामढ़ी 6, दरभंगा 3, गया 1, नालंदा 1, छपरा 2, बांका 1 पश्चिमी चंपारण 1, रोहतास 1 और औरंगाबाद के 1 व्यक्ति को चिन्हित किया गया है।

You may have missed