पटना एम्स में कोरोना जांच शुरू, पहले दिन हुए पांच टेस्ट

फुलवारी शरीफ। बिहार में कोरोना जांच केन्द्रों का संख्या में इजाफा हो गया है। अब पटना एम्स में भी कोरोना संदिग्धों की जांच शुरू हो गयी है। इस तरह पटना के आरएमआरआई, आईजीआईएमएस, पीएमसीएच के बाद पटना एम्स सहित दरभंगा के डीएमसीएच और मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में कुल 6 जगहों पर कोरोना की जांच हो रही है। पहले दिन पटना एम्स में पांच मरीजों के कोरोना जांच के लिए लैब में भेजा गया है। इसकी जानकारी देते हुए एम्स के नोडल अधिकारी डॉ. नीरज अग्रवाल ने बताया कि पहले दिन 5 कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैम्पल की जांच शुरू की गई। जांच परिणाम का इंतजार किया जा रहा है। सभी पांच रिपोर्ट देर रात तक आने की संभावना है। एम्स में कोरोना मरीजों का टेस्ट शुरू हो जाने पर अभी एक दिन में 25 से 30 मरीजों का ही टेस्ट होने की सुविधा मिली है, जो धीरे-धीरे बाद में बढती चली जाएगी।
पटना एम्स में कोरोना की जांच शुरू हो जाने से कोरोना के मरीजो के रिपोर्ट आने में अब एम्स को दूसरे टेस्ट लैब का इंतजार करना नहीं पड़ेगा। पहले पटना के आरएमआरआई में एम्स के मरीजों के कोरोना टेस्ट के रिपोर्ट के लिए भेजा जाता था। जिसकी रिपोर्ट आने में लगभग दो दिन लग ही जाते थे लेकिन अब एम्स में ही कोरोना टेस्टिंग लैब की सुविधा हो जाने से आसानी हो जाएगी। अब अधिकांश मरीजों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट चंद घंटे में ही एम्स में ही उपलब्ध हो जाएगी, जिसके बाद उन मरीजों के इलाज में भी तेजी आएगी।
