कल नीतीश समेत अन्य मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी,लॉक डाउन विस्तार पर लिया जाएगा फैसला
नई दिल्ली/पटना।देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 65 सौ के करीब पहुंच चुकी है।देश भर में 200 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हो चुकी हैं।देश को कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों से बचाने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन 21 दिन के लिए लगाया गया था।जो आगामी 14 अप्रैल को खत्म होने को है।मगर मौजूदा स्थिति को देखते हुए कई राज्यों ने लॉक डाउन की अवधि में विस्तार करने की मांग की है। यहां तक कि उड़ीसा सरकार ने 30 मई तक लॉक डाउन की अवधि बढ़ा भी दी है।कोरोना संक्रमण के खतरों के तहत लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन को लेकर कल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुनः चर्चा करेंगे।कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली बैठक में संभवत इस बात का विचार होकर लॉक डॉन की अवधि कितने दिनों तक बढ़ाई जाए।

कल आहूत बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भी बिहार में लॉक डाउन बढ़ाने के मुद्दे पर विचार विमर्श करेंगे। ज्ञात हो कि विगत दो दिनों में बिहार में कोरोना पॉजिटिव के कई मामले सामने आए हैं।यहां तक कि सिवान तथा बेगूसराय जिलों की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है।पटना में भी कई मोहल्लों को संवेदनशील घोषित किया गया है।ऐसी स्थिति में बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण के खतरों के मद्देनजर आगामी रणनीतियों पर कल के बैठक में प्रधानमंत्री तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री के बीच वार्ता होगी।कयास लगाए जा रहे हैं कि 14 अप्रैल को लॉक डाउन की समाप्ति की उम्मीद बिल्कुल नगण्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि लॉक डाउन एक बार में खत्म नहीं किया जा सकता है।हालांकि केंद्र तथा राज्य सरकार दोनों ही जानती है कि राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन का देश की आर्थिक तथा सामाजिक व्यवस्था में क्या परिणाम पड़ सकता है।मगर मौजूदा हालात के मद्देनजर लॉक डाउन को हटाने की स्थिति बनती नहीं दिखाई देती।ऐसे में सरकार बहुत ही सोच समझकर ही कोई फैसला लेगी।

