आनलाइन जूम ऐप से बच्चों को घर पर ही मिल रही शिक्षा, इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल की पहल
पटना। इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल ने लॉक डाउन में एक रचानात्मक पहल करते हुए आनलाइन जूम ऐप के जरिए बच्चों को घर पर ही स्टडी करवा रही है, जिससें छात्र घर में आराम से रह कर अपनी पढ़ाई से जुड़ी समस्या का निदान आसानी से कर रहे हैं। साथ ही इस कार्य में यहां की टीचर भी सहयोग कर रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा दी गयी सूचना के तहत मार्च में होने वाले पी.टी.एम को रद्द कर दिया गया और बच्चों को डिजीटल परिणाम पत्र को इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल ने अपने ई.आर.पी. और आई.एम.एस पर प्रसारित किया है। स्कूल द्वारा गत एक अप्रैल से वर्ग एक से नौंवी तक आनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था जूम क्लास के माध्यम से की गई है। स्कूल की प्रिंसिपल दीपा शरण का कहना है कि शुरू से ही हमारा स्कूल बच्चों के लिए अलग ढंग से रचानात्मक पहल करती आ रही है। इसी क्रम में लॉकडाउन का हम पूर्ण समर्थन करते हुये कैसे बच्चों की पढ़ाई सुचारू ढंग से हो सके, इसके लिए जूम ऐप (वीडियो कांफ्रेंस) के जरिये पढ़ाई करा रहे हैं।


