January 28, 2026

मोकामा में पकड़े गए 9 तबलीगी जमात के लोग, मचा हड़कंप

मोकामा। पटना जिला के मोकामा में बुधवार की देर रात तबलीगी जमात के लोगों को पकड़ा गया है, जिन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है। बाढ़ के एसडीएम सुमित कुमार ने बताया कि इन पकड़े गए तबलीगी जमात के लोगों को पटना ले जाकर कोरोना जांच कराया जाएगा। बताया जाता है कि मोकामा पुलिस को सूचना मिली कि तबलीगी जमात से जुड़े 9 लोग मोकामा में हैं और इधर-उधर घूम रहे हैं। जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आई और मोकामा थाना क्षेत्र के फारसी मोहल्ला से 6 और हाथीदह थाना क्षेत्र से 3 लोगों को खोज कर मोकामा नगर परिषद टाउन हॉल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में इन जमातियों को क्वॉरेंटाइन किया गया। प्रशासन के अनुसार यह लोग शहर दर शहर घूम कर जमात की गतिविधियों में शामिल हो रहे थे। हालांकि अब तक दिल्ली निजामुद्दीन मरकज से इनके संबंध होने का कोई साक्ष्य नहीं मिला है पुलिस दूसरे जमातियों के बारे में छानबीन कर रही है।

You may have missed