नहीं मनाई जाएगा बाबा चौहरमल जयंती, टेलीफोनिक वार्ता करने के बाद लिया गया निर्णय
फुलवारी शरीफ। इस बार 13 और 14 अप्रैल को आयोजित होने वाले बाबा चौहरमल जयंती को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में शिरोमणि बाबा चौहरमल स्मारक निर्माण समिति के अध्यक्ष दिनेश पासवान ने सदस्यों से बातचीत करने के बाद जानकारी दी। मेला आयोजन समिति संस्थापक सह कोषाध्यक्ष प्यारे लाल पासवान समेत सभी सदस्य आपस में टेलीफोनिक वार्ता करने के बाद निर्णय लिए कि कोरोना वायरस से समाज में लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस को मेंटेन रखने के लिए इस साल चौहरमल जयंती पर न जुलूस निकाला जाएगा और न ही सभा करके कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम ही होगा। बैठक में सभी सदस्यों से लॉक डाउन का पालन करने और सोशल डिस्टेंस के लिए लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया गया। संस्थापक प्यारे लाल और अध्यक्ष दिनेश पासवान ने बताया कि 13 और 14 अप्रैल को बाबा चौहरमल जयंती पर बाबा के स्मारक पर माल्यार्पण किया जाएगा।


