December 10, 2025

बिहार सरकार को दस हजार फेस मास्क का सहयोग करेंगे युवा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष

पटना। युवा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने वैश्विक बीमारी कोरोना के खिलाफ बिहार सरकार द्वारा जारी जंग में सहयोग करते हुए अपने व्यक्तिगत कोष से बिहार सरकार को दस हजार मास्क देने की घोषणा की है।

उन्होंने कहा कि विपदा में राज्य सरकार को सहयोग करना हर नागरिक का फर्ज बनता है इसलिए मैंने अपनी क्षमता से ये मास्क सरकार को देने का निर्णय किया, साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में जिस प्रकार से इस गम्भीर समस्या के लिए ज़मीनी स्तर पर काम किया गया है साथ ही जिस प्रकार से जनता को घर तक आवश्यक सामग्रियों की पूर्ति की जा रही है, ये व्यवस्था सुनिश्चित कराना काबिले तारिफ कार्य है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य के सभी नागरिकों को इस महामारी से बचाने के लिए हर परिस्थितियों पर खुद नजर रखे हुए हैं और हमलोग इस महामारी पर जरुर विजय प्राप्त करेंगे। ये जानकारी युवा जद यू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार झा ने दिया।

You may have missed