December 10, 2025

खबरें फतुहा की : झोपड़पट्टी में लगी आग, चोरों ने बाइक को सुबह में वहीं पर छोड़ा, राशन सामग्री वितिरत

झोपड़पट्टी में लगी आग, हजारों का नुकसान
फतुहा। शनिवार को प्लेटफार्म नंबर छह के नीचे बखो टोली के झोपड़पट्टी में अचानक आग लग गयी। इसे देख बखो टोली में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग जब तक आग पर काबू पाते तब तक आग ने दो झोपडीनुमा घर को अपने चपेट में ले लिया। हालांकि कुछ ही देर बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना से पीड़ित मुस्तफा नट व महेश पासवान ने बताया कि हमलोगों को हजारों का नुकसान हो गया। खाने-पीने की थोड़ी बहुत सामान जो बची थी, वह भी जल गये। इस क्षेत्र के वार्ड पार्षद केशर प्रसाद ने सीओ से दोनो गरीब पीड़ित परिवार को राशन के साथ साथ अन्य जरुरी सामान भी उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। बताया जाता है कि खाना बनाए जाने के दौरान झोपड़पट्टी में आग लगी थी।

रात में की चोरी, पुलिस दबिश देख नम्बर प्लेट हटा बाइक को सुबह में वहीं पर छोड़ा


फतुहा। नदी थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह बाजार से बीते रात चोरों ने एक बाइक चोरी कर ली। बाइक मालिक नीतीश कुमार ने पुलिस से शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने चोरों के पीछे दबिश बढायी तो चोरों ने उस बाइक को सुबह में वहीं पर खड़ी कर भाग गए, जहां से बाइक चोरी की थी। बाइक के आगे- पीछे लगे नम्बर प्लेट हटा लिए गये थे। पुलिस के अनुसार इस तरह की हरकत शराब के धंधेबाजों के द्वारा किए जाने की संभावना है।

दिनों भर राशन सामग्री वितरण किए जाने का सिलसिला रहा जारी


फतुहा। शनिवार को जहां समसपुर में सोशल वर्कर टीम तथा देवी चक स्थित वन स्टार क्लब का गरीबों व असहायों तक तैयार भोजन पहुंचाने के लिए चूल्हा जलता रहा, वहीं कई संस्थाओं द्वारा कच्चे राशन सामग्री बांटने का सिलसिला भी जारी रहा। पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद के सौजन्य से शोभा देवी ने गरीब व असहाय लोगो के बीच राशन सामग्री का वितरण किया तो लोजपा नेता सतेंद्र सिंह के सौजन्य से वार्ड 27 में केसर प्रसाद व रंजीत यादव के हाथों राशन का वितरण किया गया। ग्रामीण क्षेत्र मे मोमिदपुर पंचायत के मुखिया टुनटुन कुमार ने अपने पंचायत के गांव में गरीब असहाय के घर घर जाकर राशन का वितरण किया। वहीं शहर के अंदर केशरवानी समाज के द्वारा भी कई लोगों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया।

You may have missed