अररिया-उधार पेट्रोल न मिलने की वजह से पंप कर्मी की गोली मारकर हत्या,लॉक डाउन के दौरान भी अपराध जारी
पूर्णिया।कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के बीच अब प्रदेश में अपराधियों ने फिर से कहर बरपाना आरंभ कर दिया है।अररिया के एडीही चौक में एक पेट्रोल पंप कर्मी को उधार पेट्रोल न देने की वजह से अपराधियों ने सरेआम गोली मार दी।घायल पेट्रोल पंप कर्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।मगर इलाज के लिए ले जाने क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।घटना के संबंध में बताया जाता है कि अररिया के एडीही चौक स्थित केजीएन पेट्रोल पंप में शुक्रवार की रात 1:00 बजे के करीब बाइक पर सवार तीन युवक पेट्रोल लेने पहुंचे पहले तो उन युवकों ने पेट्रोल पंप कर्मी से 50 रूपये का तेल उधार मांगा।पेट्रोल पंप कर्मी के इनकार करने पर 500 रुपये के तेल भरवाए और जाने लगे पंप कर्मी ने जब पैसों की मांग की।तो बाइक सवार तीन युवकों में से एक ने पिस्टल निकालकर उसे गोली मार दी। इसके बाद तीनों अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए।घायल पेट्रोल पंप कर्मी मोहम्मद तारिक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां से उसे इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया।जहां ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई।इस वारदात को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


