बड़ी खबर-मुंगेर के सैफ अली के संपर्क चेन में आने वाले 73 लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव

पटना।कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के बीच बिहारवासियों के लिए फिर एक राहत भरी खबर सामने सामने आई है।यह खबर बिहार सरकार के स्वास्थ्य महकमा समेत आम जनों के लिए हौसला अफजाई से जुड़ी हुई हैं।दरअसल मुंगेर के सैफ अली जिसके कोरोना वायरस संक्रमण के वजह से मौत हो गई थी,से जुड़े कई लोगों का टेस्ट किया गया,जिसमें 73 लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव आया है। इसके पूर्व मुंगेर के उक्त कोरोना पॉजिटिव सैफ अली के संपर्क चेन में शामिल 11 लोगों के रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य महकमा समेत राज्य भर में हताशा के हालात पैदा हो गए थे।मगर आज 73 लोगों के निगेटिव रिपोर्ट आने से सबों ने राहत की सांस ली है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंगेर के सैफ अली के संपर्क चेन से जुड़े बहुत सारे लोगों का एहतियातन मेडिकल टेस्ट किया गया था।जिसमें कल 11 लोगों के रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हालात बिगड़ने के आसार प्रतीत होने लगे थे।मगर आज उसी चैन में शामिल 73 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई।राज्य के सभी हिस्सों में कोरोना पॉजिटिव से संपर्क मे आए लोगों के क्रमवार मेडिकल टेस्ट की प्रक्रिया जारी है।पॉजिटिव केस वाले लोगों से मिलने जुलने वाले सभी लोगों का डेटाबेस तैयार करके उनकी खोज करते हुए मेडिकल जांच की प्रक्रिया में कई सारी टीमें काम कर रही हैं।इसी क्रम में 73 लोगों के सैंपल नेगेटिव आने की खबर सामने आई।जिससे स्वास्थ्य महकमा एवं रोकथाम में लगे सभी टीमों को राहत मिला।

About Post Author