December 9, 2025

लॉक डाउन के बीच बाढ़ में पड़ोसी ने युवक की गोली मारकर की हत्या

बाढ। पटना जिला के बाढ़ थाना अंतर्गत पड़ोसी ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस हत्या को लेकर पूरे क्षेत्र में तरह-तरह की बातें हो रही है। चर्चा यह है कि जहां एक ओर पूरे देश में लॉक डाउन लागू है। पुलिस लॉक डाउन का पालन कराने को लेकर पूरे मुस्तैदी से जुटी हुई है। ऐसे में एक युवक की गोली मारकर हत्या किया जाना सुरक्षा दावों की पोल खोलती है। मिली जानकारी के अनुसार बाढ़ थाना क्षेत्र के भेटगांव में आपसी नोकझोंक के दौरान पड़ोसी ने एक 25 वर्षीय युवक की गोली मार दी। गोली लगने के उपरांत परिजनों ने उक्त घायल युवक को बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृत युवक की पहचान गोलू कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि शुक्रवार की रात पड़ोसी से मामूली बात को लेकर नोकझोंक हुई थी। इसी नोकझोंक के दौरान पड़ोसी ने गोलू कुमार पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बाढ़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है और अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

You may have missed