December 11, 2025

भर्ती कैंसर के अंतिम स्टेज के मरीज की मौत, कोरोना होने के संदेह में हुई जांच

फुलवारी शरीफ। पटना के फुलवारी शरीफ स्थित महावीर कैंसर संस्थान में भर्ती गले के कैंसर के अंतिम स्टेज के एक अधेड़ उम्र के मरीज की मौत के बाद संस्थान ने एहतियातन उसकी कोरोना जांच करायी है। महावीर कैंसर संस्थान के अधीक्षक डॉ. एलबी सिंह ने बताया कि करीब 65 वर्षीय एक मरीज की मौत कैंसर से गुरुवार की रात्रि हो गयी थी। उसे गले का कैंसर अंतिम स्टेज में था, जिसका इलाज चल रहा था। मरीज की मौत के बाद कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए उसकी कोरोना की जांच कराई गयी है। जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आएगी, तब तक एहतियात के तौर पर मरीज के शव को महावीर कैंसर संस्थान में ही सुरक्षित रखा गया है। रिपोर्ट आने के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया जायेगा।

You may have missed