फतुहा : कालाबाजारी के शिकायत पर एमओ ने कई दुकानों में की छापेमारी

फतुहा। लॉक डाउन की स्थिति में मिल रहे कालाबाजारी के शिकायत पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता वर्मा ने शुक्रवार को कई दुकानों में छापेमारी की। यह छापेमारी ज्यादातर निचली बाजार के दुकानों में की गई। छापेमारी में कई दुकानों से शिकायत मिली। शिकायत के आलोक में एमओ रंजीता वर्मा ने सभी किराना दुकानदारों की आवश्यक खाद्य पदार्थ की रेट तालिका लगाने की चेतावनी दी तथा नहीं लगाने वाले दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी दी। साथ ही उन्होंने सभी जन वितरण प्रणाली वालों को भी समय पर राशन मुहैया कराने का आदेश निर्गत किया। उन्होंने दुबारा दुकानो में छापेमारी करने की भी जानकारी दी।
