बाहर से गांव आए लोगों को खोज रही पटना पुलिस, कईयों को भेजा उनके गांव

फुलवारी शरीफ। गौरीचक थाना पुलिस ने बाहर से इलाके में कमाने आये कई लोगों को पहचान कर उनके गांव भजने का इंतजाम किया, वहीं ऐसे कई गांवों से सूचना मिल रही है कि जो लोग बाहर कमाने गये हुए थे, कोरोना के चलते वापस गांव आ गये हैं। उन्हें जांच कराने के लिए पुलिस गांव-गांव खोजते फिर रही है। वहीं बेलदारी चक में लखना पूर्वी मुखिया प्रमिला देवी ने अपनी पति द्वारिका पासवान के साथ मिलकर कोरोना से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया। लाउडस्पीकर के जरिये प्रचार किया गया कि जो लोग घरों में हैं, जरुरी काम नहीं है तो बाहर नहीं निकले और जो लोग बाहर से काम करके वापस अपने गांव लौटे हैं, वैसे लोग अपनी जांच करा लें। गौरीचक थानेदार नागमणि ने बताया कि जैतिया के एक दर्जन से अधिक वैसे लोगों को जांच कराने के लिए भेजा जा रहा है, जो लोग बाहर से वापस अपने गांव लौटे हैं। वहीं सोहगी और रामपुर गांव में भी कई लोगों का पता चला है जो बाहर से वापस अपने गांव लौटे हैं, उनकी भी जांच कराई जायेगी। थानेदार ने बताया कि सुरक्षा बांध के पास काम कर रहे खगड़िया के बीस मजदूरों को वापस उनके गांव भेजा गया है, जो यहां कमाने आये हुए थे।

About Post Author

You may have missed