September 18, 2025

पटना : घर बैठे मंंगाए मॉल से सामान, लोगों ने ली राहत की सांस

पटना। राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। लॉकडाउन के बीच कट रही कालाबाजारियों की चांदी को देखते हुए बिहार सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। लॉकडाउन के दौरान पटना में आवश्यक चीजों की कमी ना हो और खाद्य सामग्रियों की हो रही कालाबाजारियों पर अंकुश लगे, इसको लेकर नीतीश सरकार ने विशाल मेगा मार्ट, बिग बाजार, बिग बास्केट, एम्बे, गोल्ड जीम, 9 टू 9 सहित कई कंपनियों को मॉल खोलने का निर्देश जारी कर दिया है। उक्त दुकानों से सिर्फ सामानों की होम डिलीवरी की सुविधा मिलेगी।

बहरहाल, सरकार के इस निर्णय से लोगों ने राहत की सांस ली है। लोगों का कहना है कि गली-मुहल्ले में खुले किराना व सब्जी दुकानदार खाद्य सामग्रियों को बढे दामों पर बेचकर उपभोक्ताओं का जमकर शोषण कर रहे हैं। उक्त दुकानें खुल जाने से काफी हद तक लोगों को राहत मिलेगी। बता दें कोरोना संक्रमण को देखते हुए पीएम मोदी ने पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया है।

You may have missed