बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट,उत्तर बिहार के कई जिलों में अधिक संभावना

पटना।(अजित यादव) बिहार में मौसम अभी बिगड़ा हुआ है। गुरुवार की रात से राजधानी पटना सहित कई जिलों में किरूक-रूककर बारिश होती रही। मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को भी पटना सहित कई जिलों का मौसम खराब रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार एक ट्रफ लाइन दक्षिण बिहार के ऊपर से होकर गुजर रही है. इसके कारण बारिश हो रही है. गुरूवार की सुबह पटना, गया, भागलपुर, सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश हुई सुबह बादल भी छाये रहे.पटना में दिन की शुरुआत बारिश के साथ हुई। थोड़ी देर बारिश रुकी लेकिन फिर गरज के साथ बारीश होने लगी। पटना के शहरी व ग्रामीण इलाके में गरज के साथ बारीश से सड़कों पर कीचड़ हो गया। दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे, जहां शुक्रवार, शनिवार और रविवार को पूरे बिहार में बारिश की भी संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी।मौसम विभाग मौसम ने बक्सर, सारण, भोजपुर और सीवान में अलर्ट जारी करते हुए आंधी, गरज और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जताई है।बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट।मोतिहारी, बेतिया, सिवान, गोपालगंज, सारण,
सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली
शिवहर, समस्तीपुर और सुपौल के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

About Post Author