कन्हैया कौशिक की याद में शोकसभा आयोजित, याद में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करेगी छात्र जदयू

पटना। छात्र जदयू के द्वारा संगठन के दिवंगत प्रदेश प्रवक्ता कन्हैया कौशिक की याद में शोकसभा का आयोजन किया गया। जहां नेताओं ने कन्हैया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर छात्र जदयू के प्रभारी जदयू विधान पार्षद डॉ. रणबीर नंदन ने कहा कि पुत्र समान कन्हैया का हम सब को छोड़कर असमय चला जाना बहुत ही दुखद है। उनके निधन से छात्र जदयू को जो क्षति हुयी है, उसकी भरपाई मुश्किल है। उन्होंने कहा कि उनकी याद में छात्र जदयू अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा पटेल को संयोजक बनाया गया है। डॉ. नंदन ने कहा कि कन्हैया के हत्यारे को कानून के साथ-साथ प्रकृति भी सजा देगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे कन्हैया के ओज से प्रेरणा लेकर संगठन को मजबूत करें।
इस मौके पर अध्यक्षता कर रहे छात्र जदयू के अध्यक्ष श्याम पटेल ने कहा कि कन्हैया बहुत ही शौम्य स्वभाव के थे, उनकी कमी छात्र जदयू को हमेशा खलेगी। शोक सभा में प्रो. शैलेन्द्र प्रताप सिंह, अमर कुमार सिन्हा, राधेश्याम, देव सिंह, हीना रहमान, अंकित तिवारी, शादाब आलम, कृष्णा पटेल, मोहित प्रकाश, सोनू कुमार, अनिमेश चंद्रा सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने कन्हैया कौशिक को श्रद्धांजलि अर्पित किए। बता दें होली के दिन छात्र जदयू के नेता रहे कन्हैया कौशिक की राजधानी के राजीव नगर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद नीतीश सरकार के सुशासन पर उठने लगे थे।

You may have missed