बिहार दैनिक यात्री संघ ने रद्द किए 426 ट्रेनों को पुनर्बहाल करने की मांग की

पटना। बिहार दैनिक यात्री संघ के अध्यक्ष बीपी शर्मा, महासचिव नंद किशोर प्रसाद, सचिव शोएब कुरैशी, मंजुल कुमार दास, राज किशोर राय, केबी राय, बालेश्वर शाह, जगन्नाथ सिंह, उमेश प्रसाद, नागेंद्र शर्मा, रमेश कुमार सिन्हा, सोहैल बाब और बबलू तिवारी ने दानापुर मंडल के डीआरएम सुनील कुमार, पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी, रेल मंत्री पीयूष गोयल से मांग की है कि होली पर्व के बाद बढ़ते हुए यात्रियों को देखते हुए ट्रेनों की संख्या और बढ़ानी चाहिए थी, उसके विपरीत 11 मार्च से 426 ट्रेनें रद्द कर दी गयी है। जिससे होली में घर आये यात्रियों को अपने काम और कार्यालय लौटने में काफी परेशानी होगी। इनमें बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, मुंबई एवं अन्य बड़े स्टेशनों के यात्रियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा। यात्री संघ यात्रियों की परेशानी को देखते हुए दु:ख प्रकट की और सभी ट्रेनों को पुनर्बहाल करने की मांग की है।

About Post Author

You may have missed