देश में बिटक्वाइन व अन्य डिजिटल करेंसी पर रोक लगाने को कानून बने : मोर्चा
पटना। अखिल भारतीय अपराध विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर देश में बिटक्वाइन व अन्य डिजिटल करेंसी पर रोक लगाने के लिय संसद में अध्यादेश लाकर कानून बनाने की मांग की है ताकि बिटक्वाइन व अन्य डिजिटल करेंसी के माध्यम से देश में आतंकवाद, नक्सलवाद, ड्रग माफिया, कालाधन तथा हवाला गतिविधि पर लगाम लगे। पिछले दिनों आरबीआई ने इस तरह के करेंसी पर रोक लगायी थी, परन्तु अपने देश में कोई कानून नहीं रहने के कारण सुप्रीम कोर्ट ने रोक हटा ली है।
श्री राठौर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि डिजिटल करेंसी बिटक्वाइन, एथेरियम, एटीसी, एक्सआरपी, रिपल, एसवीसी, वॉल्ट, इवी 3, लाइट क्वाइन सहित सैकड़ों तरह की डिजिटल करेंसी को राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने वाला व इसके माध्यम से आतंकवाद, नक्सलवाद, ड्रग माफिया, कालाधन व हवाला द्वारा देश के दुश्मनों को फायदा पहुंचाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि अगर कानून बनाकर इस पर रोक नहीं लगायी गयी तो आने वाले दिन में आतंकवादी गतिविधियों को देश में फैलने से कोई रोक नहीं सकता। संवाददाता सम्मेलन में मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवचंद्र मंडल, अजय कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, विजय कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।


