December 10, 2025

वीआईपी ने पटना में निकाला विशाल मोटरसाईकल शोभा यात्रा, शामिल रहे महागठबंधन के सभी प्रमुख नेता

पटना। अमर शहीद जुब्बा सहनी के 75वें शहादत दिवस पर राजधानी पटना में विकासशील इंसान पार्टी द्वारा पटना में विशाल मोटरसाइकल शोभा यात्रा निकाली गयी। उक्त शोभा यात्रा पटना के मिलर हाई स्कूल से शुरू होकर आयकर गोलंबर, डाकबंगला चौराहा, बापू सभागार, कारगिल चौक से कंकड़बाग होते हुए मोइनुल हक स्टेडियम में विशाल जनसभा के साथ समाप्त हुई। शोभा यात्रा के दौरान पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी के साथ राजद नेता उदय नारायण चौधरी, हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी, रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा सहित महागठबंधन के कई अन्य नेता उपस्थित रहे। यात्रा में प्रदेश के कोने-कोने से आए सैकड़ों युवा मोटरसाइकिल के साथ शामिल रहे।


इस दौरान मुकेश सहनी ने कहा कि पार्टी बिहार को विकसित राज्य बनाने की लड़ाई लड़ रही है। इस ऐतिहासिक शोभा यात्रा में वीआईपी के नेतृत्व में युवाओं का जोश-जूनून तथा प्रदेश की तरक्की के लिए प्रतिबद्धता दिखी। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें आज की मोटरसाईकल रैली को ध्यान से देखना चाहिए कि पार्टी के प्रतिबद्ध कार्यकर्ता कैसे होते हैं। एक तरफ पूरी सरकार ताकत तथा पैसा खर्च करने के बाद भी उनकी रैली से जनता नदारद रहती हैं। पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार कई वर्षों तक वादा करने के बावजूद भी बिहार में अतिपिछड़ा को उचित सम्मान तथा प्रतिनिधित्व नहीं दे पाई है। हम सरकार से मांग करते हैं कि वे अमर शहीद जुब्बा सहनी की प्रतिमा की स्थापना के लिए जमीन मुहैया करवाए। हम पटना में अमर शहीद जुब्बा सहनी की विशाल प्रतिमा की स्थापना करेंगे।

You may have missed